Advertisement

कश्मीर में आतंकियों का डबल अटैक, बडगाम में SPO को मारी गोली, त्राल में सेना के कैंप पर हमला

कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन से आतंकियों में बौखलाहट देखी जा...
कश्मीर में आतंकियों का डबल अटैक, बडगाम में SPO को मारी गोली, त्राल में सेना के कैंप पर हमला

कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन से आतंकियों में बौखलाहट देखी जा रही है। पिछले कुछ घंटों के भीतर ही आतंकियों ने डबल अटैक कर अपनी बौखलाहट जाहिर की है।

रविवार को त्राल में जहां सेना के कैंप पर हमले को अंजाम दिया गया तो वहीं बडगाम में एसपीओ को गोली मार दी।

समाचार एजेंसी के मुताबिक, शनिवार और रविवार की दरमियानी रात पुलवामा के त्राल के बजवानी में आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला कर दिया। हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

वहीं, कल शाम सेंट्रल कश्‍मीर के बड़गाम जिले में आतंकियों द्वारा की गई फायरिंग में स्‍पेशल पुलिस ऑफिसर(एसपीओ)घायल हो गए। जख्मी अधिकारी मोहम्‍मद हाफिज को इलाज के लिए अस्‍पताल ले जाया गया है।

दूसरी ओर बारामूला में रविवार की सुबह आर्मी की 22 आरआर, स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स(CRPF) की ज्‍वाइंट टीम ने सोपोर के जलूरा में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन चलाया।

ये कार्रवाई इलाके में संदिग्‍ध आतंकियों के होने की खबर मिलने के बाद की गई.जिसमें तीन स्‍थानीय आतंकियों को दबोच लिया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad