Advertisement

हेलीकॉप्टर का मलबा मिला, सवारों की तलाश जारी

पिछले चार दिन से लापता पवन हंस के हेलीकॉप्टर का मलबा सोमवार सुबह अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में थिनसा और सांगलियन गांवों के बीच मिल गया, लेकिन इसमें सवार एक उपायुक्त सहित तीन लोगों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
हेलीकॉप्टर का मलबा मिला, सवारों की तलाश जारी

पुलिस महानिदेशक एस. नीतिथयनदंम ने पीटीआई-भाषा से कहा कि हेलीकॉप्टर में सवार तीनों लोगों का पता लगाने के लिए आस-पास के क्षेत्र में खोज अभियान चलाया गया है।

डॉफिन वीटी पीएचके हेलीकॉप्टर ने चार अगस्त को नहरलगून हैलीपैड से सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास उड़ान भरी थी और खोंसा में उतरा था। इसके बाद यह तीरप जिले के उपायुक्त कमलेश कुमार जोशी के साथ लगभग सवा दस बजे लोंदिंग के लिए उड़ा, लेकिन कुछ ही मिनट बाद लापता हो गया। तीरप और चांगलांग के जिला प्रशासन एवं सुरक्षा बलों ने लापता हेलीकॉप्टर की खोज के लिए बड़े पैमाने पर खोज अभियान चलाया। वर्ष 2010 के बाद से अब तक यह पवन हंस के हेलीकॉप्टर के साथ पांचवा बड़ा हादसा है। हेलीकॉप्टर का मलबा मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और नागरिक विमानन सचिव के साथ बैठक बुलाई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad