Advertisement

मकर संक्रांति पर महाकुंभ का पहला 'अमृत स्नान' जारी, अखाड़ों के साधु संतों ने लगाई पवित्र डुबकी

मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को अखाड़ों ने महाकुंभ मेले का 'अमृत स्नान' किया। श्री पंचायती अखाड़ा...
मकर संक्रांति पर महाकुंभ का पहला 'अमृत स्नान' जारी, अखाड़ों के साधु संतों ने लगाई पवित्र डुबकी

मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को अखाड़ों ने महाकुंभ मेले का 'अमृत स्नान' किया। श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा मकर संक्रांति पर सबसे पहले अमृत स्नान करने वाले थे। 

पहला अमृत स्नान कई मायनों में खास है। यह सोमवार को संगम क्षेत्र में पौष पूर्णिमा के अवसर पर हुए पहले प्रमुख स्नान के एक दिन बाद हुआ। महाकुंभ में विभिन्न संप्रदायों के संतों के तेरह अखाड़े भाग ले रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है। आज लोक आस्था के महापर्व 'मकर संक्रांति' के पावन अवसर पर महाकुंभ-2025, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर प्रथम अमृत स्नान कर पुण्य अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई।" 

ठंड के मौसम में बर्फीले पानी के बावजूद जब श्रद्धालु समूहों में स्नान क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तो 'हर हर महादेव', 'जय श्री राम' और 'जय गंगा मैया' के नारे सुनाई दे रहे थे।

अखाड़ों को अमृत स्नान की तिथियों और उनके स्नान क्रम के बारे में जानकारी मिल गई है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को एक बयान में कहा कि महाकुंभ मेला प्रशासन ने मकर संक्रांति और बसंत पंचमी पर सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के 'अमृत स्नान' की तिथि, क्रम और समय के बारे में आदेश जारी किया है। 

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (एबीएपी) के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने पीटीआई-भाषा को पहले बताया कि इस महाकुंभ का पहला 'अमृत स्नान' मंगलवार सुबह 5.30 बजे शुरू होगा।  

उन्होंने यह भी कहा कि कुंभ से जुड़े सामान्य शब्द 'शाही स्नान' और 'पेशवाई' को बदलकर क्रमशः 'अमृत स्नान' और 'छावनी प्रवेश' कर दिया गया है। 

यह पूछे जाने पर कि उन्हें इन शब्दों को गढ़ने की प्रेरणा कैसे मिली, महंत पुरी, जो हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा, "हम सभी हिंदी और उर्दू में शब्द बोलते हैं। ऐसा नहीं हो सकता कि हम उर्दू का कोई शब्द न बोलें।'  

उन्होंने कहा, "लेकिन हमने सोचा कि जब हमारे देवताओं की बात आती है, तो हमें संस्कृत भाषा में नाम रखने या 'सनातनी' नाम रखने का प्रयास करना चाहिए। हमारा इरादा इसे हिंदू बनाम मुस्लिम नहीं बनाना है।" 

प्रयागराज स्थित राम नाम बैंक (एक एनजीओ) के संयोजक आशुतोष वार्ष्णेय के अनुसार, यह 'अमृत स्नान' अयोध्या में भगवान राम लला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला ऐसा स्नान होगा।   

वार्ष्णेय ने कहा, "यह दैवीय संयोग है कि महाकुंभ में दो स्नान लगातार दिन पड़ रहे हैं। पौष पूर्णिमा का प्रमुख स्नान सोमवार को था, जबकि मकर संक्रांति मंगलवार को है।" 

उन्होंने कहा, "इसके परिणामस्वरूप, विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु, संत और आम लोग पहले ही पवित्र शहर प्रयागराज में आ चुके हैं।" 

कुंभ का वर्तमान संस्करण 12 वर्षों के बाद आयोजित किया जा रहा है, हालांकि संतों का दावा है कि इस आयोजन के लिए खगोलीय संयोग 144 वर्षों के बाद हो रहे हैं, जिससे यह अवसर और भी महत्वपूर्ण हो गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad