मंगलवार को महाराष्ट्र कैबिनेट ने तत्काल प्रभाव से किसानों को राहत देने हेतु निर्णय लिया। किसानों को राहत देते राज्य सरकार ने किसानों को 10-10 हजार की रकम एडवांस मनी के तौर पर देने की घोषणा की है। इसके उपयोग फसल बुआई में कर सकेंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने रविवार को किसानों के कर्ज माफ करने का ऐलान किया था। छोटे किसानों का कर्ज तत्काल माफ करने का फैसला किया गया था, जबकि बड़े किसानों की सशर्त कर्जमाफी होने की घोषणा महाराष्ट्र सरकार ने की थी.
कर्जमाफी के ऐलान के साथ स्वाभिमानी शेतकारी संगठन ने हड़ताल को अभी रद्द कर दी थी। किसान नेता राजू शेट्टी ने कहा था कि अगर 25 जुलाई से पहले किसानों का लोन माफ नहीं हुआ, तो हम बड़े पैमाने और ताकत के साथ सड़कों पर उतरेंगे। माना जा रहा है कि किसानों के दबाव के सरकार को फौरी तौर पर यह कदम उठाने पड़े।