Advertisement

प्रधानमंत्री ने सफल मिसाइल परीक्षण के लिए रक्षा वैज्ञानिकों की प्रशंसा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरसेप्टर मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए आज रक्षा वैज्ञानिकों की प्रशंसा की और कहा कि यह पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है।
प्रधानमंत्री ने सफल मिसाइल परीक्षण के लिए रक्षा वैज्ञानिकों की प्रशंसा की

मोदी ने ट्वीट किया, रक्षा क्षमता वाले बैलिस्टिक मिसाइल के सफल प्रदर्शन के लिए हमारे रक्षा वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, इसके साथ ही भारत अब ऐसी क्षमता वाले पांच देशों के चुनिंदा समूह में शामिल हो गया है। यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।

गौरतलब है कि भारत ने बुधवार को स्वदेश निर्मित सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण किया था। यह मिसाइल कम ऊंचाई पर सामने से आने वाली किसी भी दुश्मन मिसाइल को नष्ट करने में सक्षम है। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad