महिला के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया और महिला की 9 महीने की बच्ची को चलते ऑटो से फेंक दिया, जिसके चलते बच्ची की मौत हो गई। महिला ने बताया कि रोने की आवाज से झल्लाकर इन लोगों ने बच्ची को चलते ऑटो से फेंक दिया। बच्ची ने गहरी चोटों के चलते दम तोड़ दिया।
पति से बहस के बाद माता-पिता के घर जा रही थी
महिला ने पुलिस को बताया कि वह 29 मई की रात को अपने पति से बहस के बाद माता-पिता के घर खांडसा गांव जा रही थी। इसके बाद उसने एक ऑटो में लिफ्ट ली, जिसमें तीन लोग पहले से ही बैठे हुए थे। महिला के अनुसार जैसे ही वह ऑटो में बैठी पहले से ही मौजूद लोगों ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब उन्होंने विरोध किया तो उनकी बेटी रोने लगी। रोने की आवाज से झल्लाकर इन लोगों ने बच्ची को चलते ऑटो से फेंक दिया। बच्ची ने गहरी चोटों के चलते दम तोड़ दिया।
मेडिकल जांच से इनकार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में हत्या और बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया है। गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला ने मेडिकल जांच से इनकार कर दिया है।