Advertisement

जम्मू-कश्मीर का इंतजार हुआ खत्म, चार राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 2021 से खाली हैं ये सीटें

जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा की चार सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव 24 अक्टूबर को होंगे। ये सीट 2021 से रिक्त हैं।...
जम्मू-कश्मीर का इंतजार हुआ खत्म, चार राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 2021 से खाली हैं ये सीटें

जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा की चार सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव 24 अक्टूबर को होंगे। ये सीट 2021 से रिक्त हैं। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कार्यक्रम की घोषणा करते हुए, निर्वाचन आयोग ने कहा कि पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को जम्मू-कश्मीर (विधानसभा सहित) और लद्दाख (विधानसभा रहित) केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया है।

जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम के अनुसार, मौजूदा जम्मू और कश्मीर राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यसभा के चार वर्तमान सदस्यों को जम्मू और कश्मीर संघ राज्य क्षेत्र को आवंटित सीटों को भरने के लिए निर्वाचित माना जाएगा। सभी चार सीट मौजूदा सदस्यों के कार्यकाल की समाप्ति के बाद से रिक्त पड़ी थीं, क्योंकि रिक्तियों के समय चुनाव कराने के लिए आवश्यक निर्वाचक मंडल उपलब्ध नहीं था। मतगणना 24 अक्टूबर की शाम को मतदान समाप्त होने के एक घंटे बाद होगी।

इस चुनाव के लिए उम्मीदवार 6 अक्टूबर से नामांकन दाखिल कर सकते हैं, जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए नामांकन पत्रों की जांच 14 अक्टूबर को की जाएगी, ताकि सभी आवश्यक दस्तावेज और योग्यता की पुष्टि की जा सके। इसके बाद नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर है।

मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा. मतदाताओं को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाकर अपने मत का उपयोग करने का अवसर मिलेगा।

वहीं, पंजाब की भी एक खाली पड़ी सीट को भरने के लिए उपचुनाव 24 अक्टूबर 2025 को होंगे। पंजाब में सांसद संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद सीट खाली हुई थी।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">By-election announced for 1 Rajya Sabha seat from Punjab. Voting and counting to be held on October 24th. The seat was vacant after the resignation of MP Sanjeev Arora in July. <a href="https://t.co/acHIImqPwE">pic.twitter.com/acHIImqPwE</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1970759852558372899?ref_src=twsrc%5Etfw">September 24, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad