Advertisement

कर्ज से उबरने के लिए पत्नी को बेचने का विज्ञापन दिया

कर्ज में डूबे 30 वर्षीय व्यक्ति ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए अपनी पत्नी को एक लाख रुपये में बेचने का इश्तेहार सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर डाल दिया। इंदौर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एरोडम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने आज बताया कि फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले दिलीप माली के खिलाफ उसकी पत्नी की शिकायत पर भारतीय दंड विधान की धारा 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
कर्ज से उबरने के लिए पत्नी को बेचने का विज्ञापन दिया

 

अधिकारी ने बताया कि माली पर आरोप है कि उसने फेसबुक पर अपनी पत्नी और दो साल की बेटी के फोटो अपलोड करते हुए लिखा, मैंने जिन लोगों के पैसे खाए हैं, मैं उन्हें पैसे लौटाना चाहता हूं। इसलिये मैं अपनी पत्नी को एक लाख रुपये में बेच रहा हूं। अगर किसी को खरीदना है, तो वह मुझसे मेरे मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करे। इस शख्स ने अपने फेसबुक पोस्ट में अपना मोबाइल नंबर भी डाला है।

माली की पत्नी को जब कल छह मार्च को एक रिश्तेदार के जरिये अपने पति की इस शर्मनाक हरकत का पता चला, तो उसने पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया। इस महिला ने पुलिस थाने में की गई शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे और उसके मायके वालों को बदनाम करने के लिये फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली है। महिला ने पुलिस को बताया कि खरगोन जिले के मूल निवासी माली से उसकी शादी करीब तीन साल पहले हुई थी। शादी के बाद दंपति इंदौर आकर रहने लगे थे। माली ने इस दौरान कुछ लोगों से कर्ज लिया था लेकिन वह इसे चुका नहीं पा रहा था। कर्ज देने वाले लोग उसके घर आए दिन तगादा करते थे। विवाहिता के मुताबिक कर्जदाताओें से डरकर माली इंदौर छोड़कर खरगोन जिले के अपने पैतृक गांव भाग गया था। इसके बाद महिला ने भी इंदौर स्थित किराये का मकान खाली कर दिया था और वह अपनी बेटी के साथ मायके में रहने लगी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad