Advertisement

तुगलकाबाद गैस हादसा: इस चाइनीज कैमिकल ने बिगाड़ी छात्रों की तबीयत

तुगलकाबाद के कंटेनर डिपो में रखे एक कंटेनर से गैस लीक होने से दो स्कूलों के 310 से ज्यादा बच्चों की तबीयत खराब हो गई। बच्चों के साथ साथ 9 स्कूल टीचर्स को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिस कंटेनर से गैस लीक हुई थी उसमें उपयोग होने वाले कैमिकल का नाम सामने आ गया है।
तुगलकाबाद गैस हादसा: इस चाइनीज कैमिकल ने बिगाड़ी छात्रों की तबीयत

एडिशनल डीसीपी साउथ इस्ट हर्ष वर्धन ने आउटलुक को बताया कि पुल पहलादपुर थाने क्षेत्र में पड़ने वाले एक कंटेनर से आज सुबह गैस लीक हुई। कंटेनर में क्लोरो मिथाइल पीराडीन नाम का कैमिकल था। केमिकल के रिसाव से पास के दो स्कूलों के बच्चों की तबियत खराब हो गयी।पीसीआर वैन और कैट एंबूलेंस के जरिए 310 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि इस तरह के केमिकल्स की सुरक्षा के लिए जो सावधानियां बरतनी चाहिए वो नहीं बरती गयी। हम केस दर्ज करके जांच कर रहे है। जांच के बाद ही किसी की गिरफ्तारी की जाएगी

अगर वक्त रहते बच्चों को वहां से नहीं निकाला जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। पीसीआर वैन और कैट एंबूलेंस के जरिए बच्चों को अस्पतालों में  भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि सभी बच्चों और टीचर्स की हालत खतरे से बाहर है।   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad