मध्यप्रदेश की एेतिहासिक नगरी उज्जैन में चल रहे हिंदुओं के सबसे बड़े धार्मिक समागम सिंहस्थ-कुंभ मेले के दौरान बिजली गिरने, आंधी, और तेज बारिश से सैकड़ों अस्थाई तम्बू गिरने और मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मचने से छह लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। सिंहस्थ मेला क्षेत्र में गुरुवार की शाम तेज हवाएं चलने और बारिश होने से साधुओं द्वारा लगाए गए कई तम्बू उखड़ गए। उज्जैन के जिलाधिकारी कवीन्द्र कियावत ने बताया कि सिंहस्थ मेले में आंधी, तेज हवा और बिजली गिरने से मरने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर छह हो गई है जबकि 40 लोग घायल हो गए हैं। हालांकि स्थानीय लोगों के अनुसार आज के हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस अधीक्षक मनोहर वर्मा ने बताया, उज्जैन के उंडासा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला तीर्थयात्राी की मौत हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएस चौहान ने बताया कि तेज हवाओं से मेला क्षेत्र में तीर्थयात्रियों के करीब 30 प्रतिशत अस्थाई तम्बू उखड़ गए हैं। इन्हें फिर से लगाने में करीब एक सप्ताह का वक्त लगेगा। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक तेज आंधी से मेला क्षेत्र में लगे कई पंडालों और शिविरों के भव्य प्रवेश द्वार भी गिर गए।
उज्जैन में प्रकृति का यह असामयिक प्रकोप यहां चल रहे सिंहस्थ कुंभ मेले के नौ मई को होने वाले दूसरे शाही स्नान से तीन दिन पहले हुआ है। इसबीच, मेला क्षेत्र में उखड़े तम्बूओं से लोगों को निकालने और तम्बूओं का मलबा हटाने का राहत कार्य तेजी से किया जा रहा है, जबकि बारिश की वजह से मेला क्षेत्र में भारी कीचड़ से राहत कार्यों के संचालन में परेशानी हो रही है। आंधी और तेज हवाओं के कारण एहतियात के तौर पर पूरे मेला क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति रोक दी गई है। शाम में आए तेज आंधी-तूफान की वजह से मेला क्षेत्र में कई तम्बू उखड़ गए और जगह-जगह कीचड़ भर गया है। सिंहस्थ मेला प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इलाज के लिए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी में बेमौसम हुई इस भारी बारिश ने वहां चल रहे सिंहस्थ कुंभ के लिए बनाए गए मेला क्षेत्र को बूरी तरह तबाह कर दिया है। मेला क्षेत्र सहित पूरे शहर में भारी गंदगी फैल गई है और मेला परिसर में जगह-जगह बहुत ज्यादा पानी जमा हो गया है। राहत और बचाव का काम जारी है हालांकि हादसे को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को बुला लिया गया है। बता दें कि उज्जैन सिंहस्थ कुंभ की शुरुआत 22 अप्रैल को पहले शाही स्नान के साथ शुरू हुई थी। हालांकि मेले में अव्यवस्थाओं पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने नाराजगी जताई थी। सिंहस्थ कुंभ के दौरान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 मई को दलितों और आदिवासियों के साथ समरसता स्नान करने वाले हैं।