Advertisement

UP: ब्राइटलैंड स्कूल मामले में आया नया मोड़, आरोपी बच्ची बोली- स्कूल मुझे फंसा रहा है

लखनऊ के ब्राइटलैंड स्कूल में पहली कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला करने मामले में सोमवार को नया मोड़ आ...
UP: ब्राइटलैंड स्कूल मामले में आया नया मोड़, आरोपी बच्ची बोली- स्कूल मुझे फंसा रहा है

लखनऊ के ब्राइटलैंड स्कूल में पहली कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला करने मामले में सोमवार को नया मोड़ आ गया है। हमले की आरोपी छात्रा ने आज पहली बार मीडिया के सामने आकर कहा कि मुझे इस मामले में फंसाया जा रहा है। उसने खुद को निर्दोष बताते हुए मामले की जांच कराने की मांग की।

11 साल की छात्रा का कहना है कि कुछ शिक्षकों की, मेरे माता-पिता और मेरे साथ कुछ बहस हुई थी और मुझे संदेह है कि उसके चलते मुझे फंसाया जा रहा है। छात्रा ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए और यदि वह जांच में बेकसूर साबित होती है तो उसपर लगाए गए आरोप हटा लिए जाने चाहिए और उसे रिहा करना चाहिए।

आरोपी छात्रा ने कहा, 'घायल छात्र और मैं एक दूसरे के सामने कभी नहीं आए। उसे मेरी एक फोटो दिखाई गई थी। स्कूल प्रबंधन ने मुझसे कहा कि घायल छात्र ने मुझे पहचान लिया है। छात्रा ने कहा कि नवंबर से मेरे बाल छोटे हैं, लेकिन मुझे बताया गया कि घायल छात्र ने पुरानी फोटो देखकर मेरी पहचान की है।

बता दें कि गत सप्ताह मंगलवार को लखनऊ के अलीगंज स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में पहली क्लास में पढ़ने वाले रितिक शर्मा को बाथरूम में ले जाकर उस पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया था।

इस मामले में पुलिस ने घायल छात्र के बयान के आधार पर स्कूल के जूनियर सेक्शन की एक छात्रा की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। 11 साल की इस आरोपी छात्रा को बाराबंकी के बाल सुधार गृह में एक दिन रखने के बाद जुवेनाइल जस्टिस (जेजे) बोर्ड ने उसे जमानत दे दी थी।

 




 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad