Advertisement

यूपीः सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा; 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया, जाने अब कितना मिलेगा

यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने शुक्रवार को...
यूपीः सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा; 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया, जाने अब कितना मिलेगा

यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने शुक्रवार को कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए दिनांक पहली जनवरी 2022 से महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि की है। यानी अब  महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% होगी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर के इसकी जानकारी दी है।

सीएम दफ्तर ने ट्विटर पर लिखा, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए दिनांक 1 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का निर्णय लिया है।'' आगे लिखा गया कि ''यूपी सरकार अपने कार्मिकों को परिवार का हिस्सा मानती है। इसी तरह का भाव कर्मचारियों को आम जनता के प्रति रखना चाहिए, जिससे आम जनमानस को शासन की सुविधाओं का पूरा लाभ प्राप्त हो सके।''

सरकारी कर्मचारियों के डीए और पेंशनरों के डीआर में बढ़ोतरी जनवरी और जुलाई महीनों से प्रभावी होती है। केंद्र सरकार ने 1 जनवरी, 2022 से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी। इससे पहले पहले अक्टूबर 2021 में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए को 28% से बढ़ाकर 31% करने का फैसला किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad