उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने गढ़ गोरखपुर में भले झटका लगा हो लेकिन यूपी सरकार अपनी पहली वर्षगांठ का जश्न धूमधाम से मनाने की तैयारी में है।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर 19 मार्च क राजधानी स्थित लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान ‘एक साल-नई मिसाल’ फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही, इसी शीर्षक से पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें आल्हा, फरूवाही, राई, रागिनी, मयूर नृत्य और कथक का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने अब तक एक साल के अल्प कार्यकाल में काफी काम किया है और प्रदेश को वापस विकास के पथ पर अग्रसर किया है। उन्होंने कहा कि यह एक वर्ष उत्तर प्रदेश के नवोत्कर्ष के लिए जाना जाएगा।
(पीटीआई से इनपुट)