Advertisement

कुणाल कामरा विवाद के बीच वरुण ग्रोवर ने ली चुटकी, वीडियो के डिस्क्लेमर में लिखा- 'जगह की गलती नहीं है'

आज देश में स्टैंडअप कॉमेडी को लेकर काफी ज्यादा क्रेज देखा जा रहा है। हालांकि, इस स्टैंडअप कॉमेडी ने कई...
कुणाल कामरा विवाद के बीच वरुण ग्रोवर ने ली चुटकी, वीडियो के डिस्क्लेमर में लिखा- 'जगह की गलती नहीं है'

आज देश में स्टैंडअप कॉमेडी को लेकर काफी ज्यादा क्रेज देखा जा रहा है। हालांकि, इस स्टैंडअप कॉमेडी ने कई विवादों को जन्म दिया। हाल ही में मुंबई के खार स्थित अपने कॉमेडी शो के दौरान कुणाल कामरा ने राजनीतिक टिप्पणी की। यह टिप्पणी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर किया गया था। इसके बाद शिंदे समर्थकों ने कार्यक्रम स्थल पर जा कर काफी तोड़फोड़ किया था। अब इस पर चुटकी लेते हुए मशहूर कॉमेडियन वरुण ग्रोवर का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के जारी होने के बाद वरुण को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।

दरअसल, वरुण ग्रोवर ने अपने एक शो का वीडियो यूट्यूब चैनल "वरुण ग्रोवर" पर पोस्ट किया है। इस शो का नाम "नथिंग मैक्स सेंस" और वीडियो का यूट्यूब में टाइटल कमेटी इज डिफिकल्ट रखा गया। वरुण ग्रोवर अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हालांकि इनका काम भी माज़क करने वाला ही है। इस वीडियो के शुरुआत में एक डिस्क्लेमर लिखा है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। इसमें लिखा है कि " यह एक जोक्स है इसमें वेन्यू की कोई गलती है और नहीं मेरी गलती है, सब समय की गलती है। अगर आपको बुरा लगता है तो अपनी घड़ी को तोड़ दें। वो आगे कहते हैं आज कॉमेडी बहुत कठिन है क्यों कि इसका सीधा संबंध रियलिटी से है। आगे कुणाल कामरा वाले विवाद का भी बिना नाम लिए जिक्र करते दिखें। 

वरुण ग्रोवर कौन है?

वरुण ग्रोवर एक कामयाब कॉमेडियन, फिल्म मेकर और लेखक हैं। इनके यूट्यूब चैनल पर 10 लाख से अधिक सब्सक्राइबर है। इन्हें 2015 में 63वें नेशनल फिल्म अवार्ड में बेस्ट गीतकार का अवार्ड मिला था। वहीं इनका नाम देश के मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन में से एक है। ये अपने स्टैंडअप वीडियो को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। हालांकि इस बार कुणाल कामरा विवाद के बाद इस तरह के वीडियो का आना चर्चा में बन गया है। इनके वीडियो से ज्यादा डिस्क्लेमर की चर्चा है। 

कुणाल कामरा विवाद

वरुण ग्रोवर के नए वीडियो में जो डिस्क्लेमर दिया गया है। इसे ऑडियंस कुणाल कमरा के मामले से जोड़कर देख रहे हैं। कुणाल कमरा विवाद देश भर में चर्चाओं का विषय बना रहा। दरअसल, कुणाल कमरा मुंबई के खार में स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में स्टैंडअप कर रहे थे, जहां इनकी एक पॉलिटिकल जोक्स को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से जोड़ कर देखा गया। इसके बाद शिंदे समर्थकों ने वेन्यू पर जा कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं कई ऐसे कॉल रिकॉर्डिंग भी वायरल हुए, जिसमें कुणाल कामरा को धमकाया जा रहा था। 

बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला

हालांकि, मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, इस पर एफआईआर भी दर्ज की गई। अब इस मामले में कुणाल को मद्रास हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है और यही वो मामला है जिसकी वजह से कुणाल को बॉम्बे हाईकोर्ट जाना पड़ा। हालांकि, इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है और कहा है कि फैसला आने तक कुणाल को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad