बिहार में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। राज्य में एक युवती को खंभे से बांधकर उसकी पिटाई की गई। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बगहा पुलिस अधीक्षक अरविंद गुप्ता ने बताया कि वीडियो के आधार पर घटना के कुछ घंटों बाद आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना चंपारण जिले के कथैय्या गांव की है। यह वाकया तब हुआ जब पीड़िता अपनी दोस्त के घर उससे मिलने के लिए गई थी। पीड़िता द्वारा नौरांगिया पुलिस स्टेशन में लिखित में शिकायत देने के बाद चार आरोपियों को पकड़ा गया है। जिनकी पहचान 25 साल के सुरसेन कुमार, 27 साल के हंसराज कुमार, 22 साल के कंवल कुमार और 23 साल के मेघनाथ बारघरिया के रुप में हुई है।
घटना गुरुवार की है और इसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया। जिसके फौरन बाद एक टीम का गठन किया गया। टीम ने सभी चारों आरोपियों की पहचान करके उसे पकड़ लिया।