पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस भारी जीत की ओर बढ़ रही है। गुरुवार को ताजा समाचार मिलने पार्टी ने 9,270 ग्राम पंचायतों में जीत हासिल कर ली थी। राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार भाजपा ने 2,079, माकपा ने 562 और कांग्रेस ने 315 पंचायतों में जीत हासिल की है।
राज्य की मुख्यमंत्री ने ममता बनर्जी ने पार्टी की सफलता पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि विरोधियों के एकजुट हो जाने के बाद भी तृणमूल कांग्रेस ने 90 सीटों पर जीत हासिल की है। ममता ने कहा कि यह दर्शाता है कि हमारी पार्टी ग्रासरूट स्तर पर कितनी मजबूत है।
TMC has emerged victorious in 90% seats despite the opposition parties coming together. This shows how strong we are at the grassroot level: West Bengal CM Mamata Banerjee #PanchayatElections pic.twitter.com/8sWBQaSyTG
— ANI (@ANI) May 17, 2018
अधिकारियों के अऩुसार तृणमूल कांग्रेस 2,317सीटों पर आगे चल रही है जबकि भाजपा 200, माकपा 113 और कांग्रेस 61 ग्राम पंचायतों में आगे चल रही है। निर्दलीय प्रत्याशियों ने 707 स्थानों पर जीत हासिल की है जबकि वे 120 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
पंचायत समिति के रुझानों के अनुसार तृणमूल ने 95 सीटें जीत ली हैं और वह 65 सीटों पर आगे चल रही है। दूसरी पार्टियों का अभी पंचायत समिति में खाता भी नहीं खुला है। तृणमूल कांग्रेस 10 जिला परिषदों जीत हासिल कर लिया है और वह 25 में आगे चल रही है।
पंचायत चुनावों में भाजपा मुर्शिदाबाद और मालदा को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस के बाद सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आ रही है। इन दोंनों जिलों में कांग्रेस दूसरे नंबर पर है। मुर्शिदाबाद में तृणमूल ने 466 सीटें जीत हैं जबकि कांग्रेस को 83 सीटें हासिल हो चुकी हैं। माकपा और भाजपा को क्रमशः 48 और 24 सीटें मिली हैं।
पुरुलिया में भाजपा 275 सीटें जीत चुकी है जबकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस 262, माकपा 60 और कांग्रेस 44 सीटों पर सफल हुई हैं। दक्षिण 24 परगना में तृणमूल कांग्रेस 1028, भाजपा 177, माकपा 72 और कांग्रेस 16 सीटें जीत चुकी हैं। पूर्वी मिदनापुर में तृणमूल कांग्रेस को 1075, भाजपा को 74, माकपा को 55 और कांग्रेस को पांच सीटें हासिल हुई हैं।
प्रदेश में 14 मई को 621 जिला परिषद , 6,123 पंचायत समितियों और 31,802 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ था। सूत्रों ने बताया कि 3,358 ग्राम पंचायतों की 48,650 सीटों में से 16,814 सीटों पर, इसी तरह 341 पंचायत समितियों की 9,217 सीटों में से 3059 सीटों पर जबकि 20 जिला परिषदों की 825 सीटों में से 203 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है ।
बीरभूम में भिड़े भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ता, पुलिस ने चलाई लाठियां-देखें वीडियो
WATCH: Security Personnel lathi charge TMC and BJP workers who clashed outside a counting centre in Birbhum. #WestBengal #PanchayatElections pic.twitter.com/KP1rT0EK1a
— ANI (@ANI) May 17, 2018