Advertisement

खेमका के दुर्योधन, भीष्म पितामह और अर्जुन कौन

अपने स्थानांतरण के बाद पिछले सप्ताह हरियाणा के राज्यपाल से मुलाकात करने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। खट्टर के साथ खेमका की यह मुलाकात लगभग 40 मिनट चली।
खेमका के दुर्योधन, भीष्म पितामह और अर्जुन कौन

इस मामले पर टिप्पणी मांगे जाने पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहाकार अमित आर्य ने कहा कि यह एक नियमित मुलाकात थी। इस बैठक के कुछ ही समय बाद खेमका ने एक ट्वीट में लिखा, आज हम जिन तीन प्रकार के कर्मों को देखते हैं, महाकाव्य महाभारत में इनका चित्रण काफी अच्छे ढंग से किया गया है। दुर्योधन, भीष्म पितामह और अर्जुन इनके प्रतीक हैं। हालांकि खेमका ने यह स्पष्ट नहीं किया कि महाभारत के इन तीन किरदारों से वर्तमान में उनका तात्पर्य किन लोगों से है।

बुधवार को खेमका ने एक व्हिसलब्लोअर कहकर पुकारे जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि उन्होंने वही किया, जिसकी अपेक्षा उनसे एक जनसेवक होने के नाते की जाती है। एक अन्य स्थानांतरण पाने के कुछ दिन बाद बुधवार को 49 वर्षीय आईएएस अधिकारी ने ट्वीट में कहा था, जब व्हिसल-ब्लोअर अधिकारी कहकर पुकारा जाता है, तो दुख पहुंचता है। अपनी ईमानदारी के लिए पहचाने जाने वाले खेमका ने एक अन्य ट्वीट में यह भी कहा था कि वह सिर्फ अपने कर्तव्यों का निवर्हन कर रहे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad