झारखंड में कांग्रेस का चिंतन शिविर चल रहा है। अपने मंत्रियों के काम काज और हेमन्त सरकार के साथ रिश्तों पर भी मंथन हो रहा है। रह रह कर कुछ विधायकों के तिरछे बोल भी निकल रहे हैं। पारसनाथ के चिंतन शिविर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरकार के फैसलों को लेकर यह कह कर सनसनी पैदा कर दी थी कि गठबंधन कांग्रेस की सेहत के अनुकूल नहीं है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन कांग्रेस का वोट बैंक अपनी पार्टी झामुमो की ओर शिफ्ट करना चाहते हैं। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस के ही विधायक इरफान अंसारी ने उनपर हमला किया कि बन्ना के इस बयान से भाजपा को लाभ पहुंचेगा। मंत्री बने हैं तो उन्हें अपने विभाग को सुधारकर परफार्म कर दिखाना चाहिए। दुमका में संवाद कार्यक्रम में बन्ना भाषा विवाद पर कूदे, कहा यह खामोश मिजाजी तुम्हें जीने नहीं देगी। राज्य किसी एक समाज व एक धर्म का नहीं, सब का है। यहां जो भी पैदा हुआ है सब का झारखंड पर हक है। दुमका के संवाद कार्यक्रम में संवादहीनता को लेकर भी बन्ना गुप्ता छोटे से बड़े कार्यकर्ताओं के निशाने पर रहे।
अब बन्ना गुप्ता अपने कविता पाठ को लेकर चर्चा में हैं। एक दिन पहले उनके चुनाव क्षेत्र जमशेदपुर के कदमा में बन्ना गुप्ता फैंस क्लब ने होली मिलन सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया था। बन्ना गुप्ता ने इसका उद्घाटन करने के साथ पाठ किया। जिसमें चोरों को नेता और डकैतों को एमएलए करा दिया। यह नहीं पता कि यह उनका होलियाना मूड था या कुछ और। उनकी कविता की लाइनें कुछ इस तरह हैं।
चोर सभी नेता बन गए,डकैत बन गये एमएलए। बी.ए ,एमए पास किया रोटी घर में बेले
होली मिलन समारोह और कवि सम्मेलन में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपनी कविता सुनाई
#Jharkhand pic.twitter.com/sPlBuLYYAF
— Sohan singh (@sohansingh05) March 6, 2022
''चोर सभी वो नेता बन गये, डकैत बने एमएलए,
बीए-एमए पास पास किया वो रोटी घर में बेले,,
बाप कहे बेटा से बेटा गाओ फिल्मी गाना, बात बात में पत्नी अपने पति को मारे ताना,,
विद्याथी पिस्तौल दिखाकर शिक्षक को धमकाये, देखो भैया आज आदमी कितना बदला जाये,
काम करे नीचे से नीचा जरको ना शरमाये देखो भैया आज आदमी कितना बदला जाये,,
अनपढ़ बन गये गाड़ी ऑनर पढ़े लिखे आवारा,
रोजी रोटी कुछ न मिला तो एजेंट बना बेचारा,,
बात दरोगा की मत पूछो सब को डर लगता है....।