Advertisement

राम नवमी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, देशभर में ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी

राम नवमी के पावन अवसर पर देशभर में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश से लेकर...
राम नवमी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, देशभर में ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी

राम नवमी के पावन अवसर पर देशभर में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और ओडिशा तक, हजारों की संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के ज़रिए संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

अयोध्या में विशेष सतर्कता राम नगरी अयोध्या में विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक मैनेजमेंट, अग्निशमन दल, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने स्थानीय पुलिस को संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर धार्मिक नेताओं के साथ समन्वय बनाने का निर्देश दिया है। रेलवे और बस स्टेशनों पर भी अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

मुंबई में 13,500 से ज्यादा जवान तैनात मुंबई में 13,500 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमें 11,000 कांस्टेबल, 2,500 अधिकारी और 51 सहायक पुलिस आयुक्त शामिल हैं। स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स (SRPF) की नौ टुकड़ियां और विशेष इकाइयां भी मुस्तैद हैं। हाल ही में नागपुर में हुई सांप्रदायिक झड़प को देखते हुए मलवानी और malad जैसे इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

कोलकाता में 50 से अधिक रैलियां, 5,000 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात कोलकाता में रविवार को 50 से ज्यादा रैलियों का आयोजन होना है, जिनमें पांच बड़ी शोभायात्राएं शामिल हैं। पुलिस ने रूट तय कर सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने शनिवार को खुद शहर के प्रमुख इलाकों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। 5,000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है जो 7 अप्रैल तक तैनात रहेंगे।

ओडिशा के संवेदनशील जिलों में कड़ी सुरक्षा ओडिशा के संबलपुर, कटक, बालासोर और भद्रक जैसे संवेदनशील जिलों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। संबलपुर में पिछले वर्ष हुई सांप्रदायिक झड़पों को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए गए हैं। यहां 15 से ज्यादा पुलिस, बीएसएफ और सीआरपीएफ की टुकड़ियों के साथ 100 से अधिक सीसीटीवी और ड्रोन तैनात किए गए हैं। कटक में 25 प्लाटून पुलिस बल की तैनाती की गई है।

शांति समिति की बैठकों और साम्प्रदायिक सौहार्द पर जोर देशभर में स्थानीय धार्मिक और राजनीतिक नेताओं के साथ शांति समिति की बैठकें आयोजित की गई हैं ताकि किसी भी तरह की अशांति से बचा जा सके। सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क हैं और खास तौर पर उन इलाकों में अलर्ट पर हैं जो अतीत में साम्प्रदायिक तनाव के केंद्र रहे हैं।

राम नवमी पर इस बार श्रद्धा और सुरक्षा दोनों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि पर्व शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad