उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों के लिए 54 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सोमवार को जांच के दौरान खारिज कर दिए गए. चुनाव आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी. चुनाव आयोग ने बताया कि 149 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिनमें से 54 को खारिज कर दिया गया. इस प्रकार 95 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनके नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं.
नौ विधानसभा क्षेत्रों में से, मीरापुर निर्वाचन क्षेत्र (मुजफ्फरनगर जिले में) में 22, फूलपुर (प्रयागराज) में सात, सीसामऊ (कानपुर), कुंदरकी (मुरादाबाद) और गाजियाबाद में पांच-पांच, मझवां (मिर्जापुर) में चार, करहल (मैनपुरी) में तीन , कटेहरी (अंबेडकरनगर) में दो और खैर (सुरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र में एक उम्मीदवार का नामांकन खारिज कर दिया गया. चुनाव आयोग ने 18 अक्टूबर को विधानसभा उपचुनावों के लिए अधिसूचना जारी की थी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है. चुनाव आयोग ने अदालत में लंबित मामले के कारण मिल्कीपुर (अयोध्या) को छोड़कर नौ सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है. राज्य की नौ सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होने हैं. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं. इनमें से सीसामऊ को छोड़कर बाकी सीटें विधायकों के इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई हैं. सीसामऊ सीट से विधायक इरफान सोलंकी को एक आपराधिक मामले में सजा सुनाये जाने के कारण यह सीट रिक्त हुई है.