वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। कोर्ट ने बिना वक्त गंवाए मामले की सुनवाई करते हुए इस पूरे केस को फास्ट ट्रैक में ट्रांसफर कर दिया है। अब ज्ञानवापी मस्जिद का मामला फास्ट ट्रैक में चलेगा। मामला 30 मई से फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुना जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिविल जज रवि दिवाकर ने ये मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर किया। अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में जज महेंद्र पांडे इस मामले पर सुनवाई करेंगे।
Gyanvapi Mosque row | Plea transferred from civil judge to fast track court, Varanasi
Fast track court judge not available; matter to be heard on May 30
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 25, 2022
इससे पहले सिनियर डिवीजन कोर्ट में मंगलवार को एक याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें तीन मांगें रखी गई थीं। इनमें मुस्लिमों के ज्ञानवापी में प्रवेश और ज्ञानवापी को हिंदुओं को सौंपे जाने की मांग शामिल थी।
बता दें कि बीते 1 महीने से ज्ञानवापी मसले पर अदालतों के आदेश और कार्रवाई पर देश की निगाहें लगी हुई हैं। श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन मामले में सिविल जज रवि कुमार दिवाकर ने मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश दिया था। कमीशन की कार्यवाही के बाद ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर वजूखाने में एक शिवलिंग मिलने का दावा किया गया। दावे से संबंधित वीडियो भी वायरल हुए। इन सब पर सुनवाई अभी जारी है।