उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मंझिला थाना इलाके में बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने तेज धार हथियार से उसका सिर काट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार शाम मंझिला थाना क्षेत्र के एक गांव की है। आरोपी सर्वेश ने धारदार हथियार से अपनी 17 वर्षीय बेटी का सिर काट कर उसकी हत्या कर दी। बाद में उसका कटा हुआ सिर लेकर पैदल थाने की ओर चल पड़ा।
पुलिस ने बताया कि रास्ते में कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे देखा और इसके बाद उसे थाने ले जाया गया जहां उसने पुलिस को सारी बात बतायी और अपना जुर्म कबूल किया।