Advertisement

लखीमपुर खीरी हिंसा: पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ आशीष मिश्रा, सुबह 10 बजे हाजिर होने के लिए चिपकाया था नोटिस

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले की विस्तृत स्टेटस...
लखीमपुर खीरी हिंसा: पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ आशीष मिश्रा, सुबह 10 बजे हाजिर होने के लिए चिपकाया था नोटिस

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले की विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट मांगे जाने के बाद अब एक तरफ पुलिस की सक्रियता दिख रही है तो दूसरी तरफ सियासत अब भी गर्म है। इस बीच केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आज यूपी पुलिस की क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुए। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है।

बता दें कि पुलिस ने उन्हें समन जारी कर आज 10 बजे पेश होने को कहा था। इस सिलसिले में पुलिस ने कल केंद्रीय मंत्री के घर के बाहर नोटिस भी चिपकाया था।

सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में जांच दल का नेतृत्व कर रहे उप महानिरीक्षक (मुख्यालय) उपेंद्र अग्रवाल समय पर कार्यालय पहुंचे। वहीं, एक आधिकारिक सूत्र ने सुबह करीब साढ़े दस बजे बताया, "आशीष मिश्रा अब तक नहीं आए हैं।"

गुरुवार को दो लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद, पुलिस ने आशीष मिश्रा के घर के बाहर एक नोटिस चिपकाकर आठ लोगों की जान लेने वाली लखीमपुर खीरी हिंसा के सिलसिले में उनके सामने पेश होने को कहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad