Advertisement

लखनऊ के मेट्रो स्टेशन जब बंदरों ने मचाया आतंक, यूपी सरकार ने निकाला ये रास्ता

लखनऊ के मेट्रो स्टेशनों में बंदरों का अड्डा बन गया है। यहां बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है।...
लखनऊ के मेट्रो स्टेशन जब बंदरों ने मचाया आतंक, यूपी सरकार ने निकाला ये रास्ता

लखनऊ के मेट्रो स्टेशनों में बंदरों का अड्डा बन गया है। यहां बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस वजह से यात्रियों में इनके प्रति दहशत बढ़ती जा रही है, जिससे निजात पाने के लिए स्टेशनों पर 'लंगूरों' को तैनात किया गया है। हालांकि ये महज कागज के कटआउट हैं, जो असली के लंगूरों की तरह दिखते हैं। इन्हें बंदरों ने निदान के लिए लगाया गया है। यूपी सरकार काफी वक्त से इसका हल ढूंढने की कोशिश कर रही है।

बंदरों को डराने के लिए लंगूर के फोटो और कटआउट लगाए गए हैं। ये महज कागज के कटआउट हैं, जो बंदरों को डराने के लिए हैं। यूपी सरकार जल्द से जल्द लोगों को इन बंदरों से निजात दिलाने की कोशिश में जुटी हुई है। ऐसे में उन्होंने ये नया तरकीब ढूंढ निकाली है।

बंदरों के लिए 9 स्टेशनों पर लंगूरों के कटआउट लगाए हैं। इससे पहले मेट्रो प्रशासन ने बंदरों से निजात पाने के लिए 'गुस्‍सैल लंगूरों' की आवाजें बजाई, लेकिन इससे बंदरों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा था। यूपी सरकार की यह तरकीब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीरों को ध्यान से देखने पर लगता है कि ये केवल ले-आउट हैं। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad