चुनाव में हार मिलने के बाद निराश होना स्वाभाविक है लेकिन कोई शख्स धर्मपरिवर्तन पर अड़ जाए यह ऐसा शायद ही देखने को मिलता है। मगर उत्तर प्रदेश के बरेली में ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पंचायत चुनाव हारने के बाद उम्मीदवार ने अपने धर्म परिवर्तन की घोषणा कर दी ।
आजतक के मुताबिक,सुरेश गंगवार को हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में केवल 43 वोट पड़े थे। वे अपनी इस करारी शिकस्त से काफी परेशान थे। उनके मुताबिक स्थानीय लोगों ने उनकी इस हार का काफी मजाक भी बनाया। उन्हें इस बात का दुख था कि सभी ने उसके समर्थन की बात कही थी, मगर वोट नहीं दिया।
अब जब सुरेश लोगों के तानों से परेशान हो गए तब उन्होंने धर्म परिवर्तन का ऐलान कर दिया। मगर उनके उस ऐलान के बाद ही भाजपा नेता सक्रिय हो गए और उन्होंने सुरेश को मनाने का प्रयास शुरू कर दिया। इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने खुद सुरेश से फोन पर बात की और उन्हें समझाने की कोशिश की।
जानकारी के अनुसार गांव में बकायदा पंचायत बुलाई और सभी गांववालों के सामने ही सुरेश ने अपने धर्म परिवर्तन वाले निर्णय को बदल दिया बीजेपी नेताओं के समझाने के बाद सुरेश ने अपना मन बदला और तब जाकर यह विवाद ठंडा पड़ा।