Advertisement

ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की आवश्यकता:सरकार

सरकार ने आज माना कि ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की आवश्यकता है और इस लिहाज से अनेक योजनाएं चल रहीं हैं।
ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की आवश्यकता:सरकार

ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, सरकार को यह जानकारी है कि ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की आवश्यकता है। ग्रामीण विकास विभाग अन्य बातों के साथ ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम चला रहा है जिनसे ग्रामीण युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग ग्रामीण युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार के लिए प्रशिक्षण एवं योग्यता प्रदान करने हेतु कई योजनाएं चला रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad