भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला 4 अगस्त से 14 सितंबर के बीच खेली जानी है। लेकिन इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, इंग्लैंड में कोरोना के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी का प्रभाव टीम इंडिया पर भी पड़ गया है। इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के 2 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इस जानकारी के सामने आने के बाद खिलाड़ी को आइसोलेट कर दिया गया है। यह भी कहा जा रहा जी कि अब संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है।
हाल के दिनों में इंग्लैंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से उछाल आया है, जसकी वजह से इंग्लैंड की टीम में भी संक्रमण की घुसपैठ हो गई थी। इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों सहित 7 सदस्य संक्रमित पाए गए थे। वहीं अब भारतीय खिलाड़ी भी कोरोना टेस्ट में संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल टीम इंडिया के इस सदस्य की पहचान जाहिर नहीं की गई है।