Advertisement

WTC फाइनल के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन टीम का ऐलान,रोहित और गिल करेंगे ओपनिंग

न्यूजीलैंड के खिलाफ एजेस बाउल स्टेडियम में कल से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी)...
WTC फाइनल के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन टीम का ऐलान,रोहित और गिल करेंगे ओपनिंग

न्यूजीलैंड के खिलाफ एजेस बाउल स्टेडियम में कल से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। खिताबी मुकाबले में भारत ने तीन तेज़ गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ उतरने का फैसला किया है।

इस ऐतिहासिक मुकाबले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी का आगाज़ करेंगे। गिल ले पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने गाबा में 91 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। इसके बाद से ही वह लगातार टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.।

बीते दिनों घोषित हुई 15 सदस्यीय टीम के चार सदस्य हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव एकादश से बाहर हो गए हैं। भारतीय टीम प्रबंधन पांच गेंदबाजों के साथ गया है। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा दो स्पिनर होंगे, जबकि अन्य तीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह होंगे।

2014 के बाद यह दूसरा मौका है, जब जडेजा और अश्विन इंग्लैंड में एक साथ टेस्ट मैच खेलेंगे। समझा जाता है कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे। इसके बाद मध्य क्रम में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत रहेंगे।

टीम इलेवन : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad