Advertisement

शशांक मनोहर ने आईसीसी चेयरमैन के पद से दिया इस्तीफा, इमरान ख्वाजा हुए अंतरिम अध्यक्ष

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया है। उनका...
शशांक मनोहर ने आईसीसी चेयरमैन के पद से दिया इस्तीफा, इमरान ख्वाजा हुए अंतरिम अध्यक्ष

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया है। उनका कार्यकाल खत्म हो गया था। उन्होंने 2015 में अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला था। फिलहाल डिप्टी चेयरमैन इमरान ख्वाजा को अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है। आईसीसी की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया, “आईसीसी के अध्यक्ष शशांक मनोहर दो साल के कार्यकाल के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं। बोर्ड की बैठक में इस बात पर सहमति जताई गई है कि डिप्टी चेयरमैन इमरान ख्वाजा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।" चुनाव की प्रक्रिया अगले एक सप्ताह में शुरू की जाएगी।

कोलिन ग्रावेस और सौरव गांगुली दावेदार 

अध्यक्ष पद के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख कोलिन ग्रावेस और सौरव गांगुली प्रमुख दावेदार हैं। पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली की दावेदारी इस बात पर भी निर्भर करती है सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाए गए लोढा कमेटी से छूट देकर बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर बने रहने का मौका मिलता है या नहीं मिलता है। मौजूदा नियमों के मुताबिक गांगुली राज्य और बीसीसीआई में पदाधिकारी के पद पर हैं। 6 वर्ष का कार्यकाल 31 जुलाई को खत्म हो जाएगा। आईसीसी के नियमों के अनुसार शशांक मनोहर दो और साल के लिए अपने पद पर रह सकते थे क्योंकि अधिकतम तीन कार्यकाल की स्वीकृति है। 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad