भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उसके बारे में कई अनुमान लगाये जा रहे हैं। इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर कयासों का बाजार गर्म हो गया है।
बुमराह ने अपनी ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ पर पोस्ट किया, ‘‘कभी-कभी खामोशी सबसे अच्छा जवाब होता है।’’ यह स्टेटस उनकी डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) से जुड़ी थी।
‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ आमतौर पर 24 घंटे तक रहने के बाद अपने आप हट जाती है। बुमराह को भावनाओं पर काबू रखने और कम बोलने वाले क्रिकेटर के तौर पर जाना जाता है। उन्हें अपनी गेंदबाजी से जवाब देना ज्यादा पसंद है।
वह भारतीय टीम की किसी भी श्रृंखला के दौरान मैच से पहले या बाद की कुछ बातचीत के अलावा मीडिया से बचते रहे है। वह सोशल मीडिया पर भी ज्यादा सक्रिय नहीं रहते हैं।
इस ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ पर प्रतिक्रिया को लेकर बुमराह से संपर्क नहीं हो सका। बुमराह ने चोट के कारण लगभग एक साल तक मैदान से दूर रहने बाद खेलों में शानदार वापसी की है। वह हाल ही में एकदिवसीय विश्व कप में 11 मैचों में 20 विकेट के साथ चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।