क्रिकेट के महाकुंभ यानी विश्व कप के सेमीफाइनल का पहला मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है, जिसे लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। मगर इस बीच मैच को निशाना बनाए जाने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा संदेश मिला है, जिसके बाद सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
दरअसल, मुंबई पुलिस को प्राप्त संदेश में कहा गया कि मैच के दौरान नापाक घटना को अंजाम दिया जाएगा। मुंबई पुलिस के अनुसार अज्ञात शख़्स ने ट्विटर के माध्यम से यह धमकी दी है। अब इसे गंभीरता से देखते हुए मुंबई पुलिस ने वानखेड़े स्टेडियम और इसके आसपास के इलाक़ों में सख्ती बढ़ा दी है।
मुंबई पुलिस ने कहा, ''किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मुंबई पुलिस को धमकी भरा संदेश पोस्ट किया कि आज वानखेड़े स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड के दौरान एक नापाक घटना को अंजाम दिया जाएगा। स्टेडियम के आसपास के इलाके में कड़ी निगरानी की जा रही है। उस व्यक्ति ने अपने पोस्ट पर मुंबई पुलिस को टैग किया था और एक फोटो में बंदूक, हथगोले और गोलियां दिखाई थीं।"
Mumbai Police say, "An unidentified person posted a threat message to Mumbai Police on X (formerly Twitter) that a nefarious incident would be executed during the India vs New Zealand at Wankhede Stadium today. Strict vigilance is being done in the area around the stadium and…
— ANI (@ANI) November 15, 2023
गौरतलब है कि भारत ने पॉइंट्स टेबल में टॉप किया था जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने लीग चरण को चौथे पायदान पर ख़त्म किया। भारत अबतक इस विश्व कप में एक भी मुकाबला नहीं हारा है। धर्मशाला में हुआ भारत और न्यूजीलैंड का एक मात्र मुकाबला भी भारत ने जीता था। ज्ञात हो कि 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी दोनों टीमें भिड़ी थीं, जिसमें इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।