Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नस्लवाद के विरोध में 'ब्लैक लाइव्स मैटर' लोगो वाली जर्सी पहनेंगे वेस्टइंडीज के क्रिकेटर

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर खेलों में नस्लवाद के विरोधस्वरूप...
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नस्लवाद के विरोध में 'ब्लैक लाइव्स मैटर' लोगो वाली जर्सी पहनेंगे वेस्टइंडीज के क्रिकेटर

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर खेलों में नस्लवाद के विरोधस्वरूप 'ब्लैक लाइव्स मैटर का लोगो अपनी शर्ट के कॉलर पर पहनेंगे। अमेरिकी अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद इस मसले पर खुलकर बोलने वाले कप्तान जेसन होल्डर ने एक बार फिर एक बयान में कहा, ''हमारा मानना है कि एकजुटतजा दिखाना और जागरूकता पैदा करने में मदद करना हमारा फर्ज है।''

खेलों के इतिहास में और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए अहम क्षण

आईसीसी से स्वीकृत लोगो को एलिशा होसाना ने डिजाइन किया है। इस महीने की शुरुआत में प्रीमियर लीग में सभी 20 क्लबों के खिलाड़ियों ने अपनी शर्ट पर यह लोगो पहना था। होल्डर के हवाले से ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने कहा, ''यह खेलों के इतिहास में और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए अहम क्षण है। हम इंग्लैंड में विजडन ट्रॉफी को बरकरार रखने के लिए आए हैं, लेकिन हम दुनिया भर में होने वाली घटनाओं और न्याय और समानता की लड़ाई के लिए बहुत सचेत हैं।"

समानता और एकता है जरूरी

उन्होंने कहा है, "युवा खिलाड़ियों के एक समूह के रूप में हम वेस्टइंडीज क्रिकेट के समृद्ध और विविध इतिहास के बारे में जानते हैं और हम जानते हैं कि हम आने वाली पीढ़ी के लिए महान खेल के संरक्षक हैं। हमने अपने फैसले को हल्के में नहीं लिया। हम जानते हैं कि लोगों को हमारी त्वचा के रंग के कारण निर्णय लेने के लिए क्या है, इसलिए हम जानते हैं कि यह कैसा लगता है, यह सीमा से परे है। समानता और एकता जरूरी है। जब तक वह नहीं होगी, हम चुप नहीं बैठ सकते।''

ऐसी रहेगी सीरीज

बता दें कि दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 8 से 12 जुलाई के बीच साउथैंप्टन में होने वाले पहले टेस्ट मैच से होगी। सीरीज का दूसरा मैच 16 से 20 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में खेले जाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 24 से 28 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में ही खेला जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad