Advertisement

विश्व कप फाइनल: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, भारतीय महिला टीम पहले बल्लेबाजी करेगी

दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवार्ड्ट ने रविवार को नवी मुंबई में आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल...
विश्व कप फाइनल: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, भारतीय महिला टीम पहले बल्लेबाजी करेगी

दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवार्ड्ट ने रविवार को नवी मुंबई में आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, वे उसी एकादश के साथ खेलना पसंद कर रही हैं जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में खेली थी।

भारी बारिश के कारण मैदान गीला होने के कारण टॉस में दो घंटे की देरी हुई।

बता दें कि दोनों की टीमें सेमीफाइनल में शानदार खेल दिखाकर यहां पहुंची हैं। एक ओर अफ्रीकी टीम ने बढ़िया गेंदबाजी से स्कोर डिफेंड कर मैच जीता था। वहीं टीम इंडिया रनों का पीछा करते हुए मुकाबला जीती थी। 

टीमें:

भारत: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी और रेणुका सिंह ठाकुर।

दक्षिण अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मैरिज़ेन कप्प, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसेन, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाबा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad