मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी लगता है कि सपा के कार्यकर्ता पढ़ने में पीछे हैं। सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव के सहयोगी विनोद बर्थवाल ने नेताजी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव पर एक पुस्तक लिखी है। पुस्तक का शीर्षक है, पुस्तक मुलायम सिंह का उत्तराखण्ड में योगदान। अखिलेश ने इस किताब का विमोचन किया और कहा, नेताजी पर बहुत सी किताबें लिखी गई हैं। इस किताब में उत्तराखण्ड के लिए उनके संघर्ष को बहुत अच्छे तरीके से बताया गया है। इससे नौजवानों को हमारे नेताओं के संघर्ष के बारे में जानने का मौका मिलेगा और वे हमारी पार्टी का दृष्टिकोण समझेंगे।
अखिलेश ने कहा, ‘नेताजी सहित पार्टी के तमाम लोग चाहते हैं कि कार्यकर्ता पढ़े-लिखें। कम से कम नेताओं ने जो संघर्ष किया उसे जरूर जानें। जो भी किताबें हमारी पार्टी के नेताओं पर लिखी जा रही हैं कार्यकर्ता उसे तो कम से एक जरूर पढ़ें। पुराने संघर्ष नहीं पढ़ेंगे, उनके बारे में नहीं जानेंगे तो लड़ाई अधूरी रह जाएगी।