राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए भी स्कूल बंद किए जाने यानी ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता के बिगड़ते स्तर के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने 23 नवंबर तक और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने 22 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की घोषणा की। प्रदूषण की हालत को देखते हुए ये ऑनलाइन क्लास आज से 23 नवंबर तक आयोजित की जाएंगी।
दरअसल, यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) “खतरनाक रूप से उच्च” स्तर पर पहुंच गया है, जिससे स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। शाम चार बजे दिल्ली में एक्यूआई 494 था।
डीयू की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि 25 नवंबर यानी सोमवार से एक बार फिर से फिजिकल मोड में क्लासेज आयोजित की जाएंगी। यूनिवर्सिटी ने बताया कि इस दौरान पड़ने वाला एग्जाम का शेड्यूल नहीं बदलेगा यानी अगर किसी छात्र की परीक्षा है या इंटरव्यू है तो उसके लिए उन्हें जाना होगा।
वहीं, जेएनयू ने एक बयान में कहा कि 22 नवंबर तक विश्वविद्यालय की सभी कक्षाएं ऑनलाइन जारी रहेंगी। बयान के मुताबिक, परीक्षा और साक्षात्कार का कार्यक्रम अपरिवर्तित रहेगा।
नोएडा और गाजियाबाद में भी 12वीं तक ऑनलाइन क्लास
वहीं, नोएडा और गाजियाबाद में 12 क्लास तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास चलाने का आदेश दिया गया है। नोएडा के डीएम की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि 23 नवंबर तक सभी के लिए ऑनलाइन क्लास चलेंगी। वहीं, 23 नवंबर के बाद हालात को देखकर आगे का फैसला लिया जाएगा।
बता दें कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। सोमवार की शाम दिल्ली का औसत एक्यूआई 495 पर पहुंच गया। यहां आनंद विहार, इंडिया गेट, द्वारका, रोहिणी, नेहरू नगर और नॉर्थ कैंपस में एक्यूआई तो 500 के आंकड़े को पार कर गया है।