कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत के वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने पुरुषों के 109 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। भारत का यह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 14वां मेडल है। वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स में लवप्रीत का ये पहला मेडल है।
लवप्रीत सिंह ने स्नैच में 163 किलोग्राम वजन उठाया था, जबकि क्लीन एंड जर्क में 192 किलोग्राम वजन उठया। इस तरह वह 355 किलो वजन उठाते हुए मेडल अपने नाम किया। भारत का यह 14वां मेडल है।
यहां शीर्ष पर कैमरून के जूनियर परसिलेक्स रहे जिन्होंने कुल 361 किलोग्राम भार उठाते हुए गोल्ड मेडल जीता। वहीं, दूसरे नंबर पर समोआ के हिटिला ओपेलोज रहे जिन्होंने कुल 358 किलोग्राम भार उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
24 वर्षीय लवप्रीत सिंह ने इससे पहले 2021 कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा 2017 में एशियन यूथ चैंपियनशिप में कांस्य पदक और जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप के 105 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल भी जीता था।