Advertisement

वसूली मामले में नारद न्यूज के मैथ्यू सैमुअल को समन

कोलकाता पुलिस ने बिहार के एक पूर्व सांसद को वसूली की धमकी देने के मामले में नारद न्यूज के सीईओ मैथ्यू सैमुअल को समन भेजा है।
वसूली मामले में नारद न्यूज के मैथ्यू सैमुअल को समन

मैथ्यू को कल भेजे समन में मुचिपारा पुलिस थाना प्रभारी ने उनसे 20 अप्रैल तक थाना में पेश होने के लिए कहा है। बहरहाल, नारद न्यूज के सीईओ ने बताया कि एक सर्जरी के बाद डाॅक्टरों ने उन्हें कम से कम तीन महीने तक आराम करने की सलाह दी है। उन्हें यात्रा करने की मनाही है।

वसूली के एक मामले के संबंध में मैथ्यू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि बिहार के पूर्व सांसद को कथित तौर पर धमकी दी गई थी कि वह पांच करोड़ रुपये दें, नहीं तो रिश्वत लेते हुए उनके स्टिंग आॅपरेशन की फुटेज सार्वजनिक कर दी जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad