कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ एजुकेशन एक्सीलेंस पांचवीं बार राष्ट्रीय एजुकेशन सम्मेलन का आयोजन करेगा। इस आयोजन का उद्देश्य शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए विचारों एवं महत्वपूर्ण मुद्दों को साझा करना होगा। यह आयोजन पिछले वर्ष सितम्बर में सीईई द्वारा वैैदिक शिक्षा पर आयोजित किए गए कार्यक्रम का अगला भाग होगा। इस कार्यक्रम मे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा डॉ. राज सिंह, कुलपति-रयत बहरा विश्वविद्यालय, प्रोफेसर डॉ. अभिमन्यु कुमार, निदेशक, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, प्रोफेसर डॉ. वी.एन. राजशेखरन पिल्लई, पूर्व अध्यक्ष विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं निदेशक कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ एजुकेशन एक्सीलेंस (सीईई), प्रोफेसर वीडी. के.एस. धीमान, महानिदेशक आयुर्वेद विज्ञान अनुसंधान परिषद, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार भी इस आयोजन में उपस्थित रहेंगे।
शिक्षा सम्मेलन की इस संगोष्ठी में बड़ी जनसंख्या में शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न संगठनों के व्यक्तियों के भाग लेने की संभावना है। विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों एवं डोमेन विशेषज्ञों द्वारा चर्चा एवं विचारों का आदान-प्रदान शिक्षा संगठनों से सम्बन्धित सभी पक्षों के लिए लाभकारी होगा, जोकि सम्बन्धित क्षेत्र में विकास पर सभी प्रतिभागियों के दृष्टिकोण को व्यापक बनायेगा।