Advertisement

फिर बिगड़ी राजधानी की आबोहवा: जीआरएपी के चौथे चरण के लागू होने के बावजूद दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंची

राजधानी दिल्ली की आबोहवा एक बार फिर बिगड़ गई है। राजधानी की वायु गुणवत्ता रविवार को गंभीर श्रेणी में...
फिर बिगड़ी राजधानी की आबोहवा: जीआरएपी के चौथे चरण के लागू होने के बावजूद दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंची

राजधानी दिल्ली की आबोहवा एक बार फिर बिगड़ गई है। राजधानी की वायु गुणवत्ता रविवार को गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है, जहां 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानि एक्यूआई लेवल 409 दर्ज किया गया है।अधिकारियों ने ये जानकारी दी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। शनिवार को एक्यूआई 370 दर्ज किया गया था, जो ‘बहुत खराब” आता है।

रविवार को राजधानी में पीएम 2.5 का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया और 39 निगरानी केन्द्रों में से 37 ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ में श्रेणी में बताया। कुछ क्षेत्रों में एक्यूआई का स्तर 474 तक दर्ज किया गया।

दिल्ली अब भी ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) का चौथे चरण लागू है जिसमें कड़े प्रदूषण-रोधी उपाय शामिल हैं।

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad