जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक 2020 खेला जा रहा है। दुनिया के कई देशों से आई टीमें इस ओलंपिक में पदक जीतने के लिए एक से बढ़कर एक प्रदर्शन कर रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर जर्मनी की जूडो प्लेयर को कोच द्वारा थप्पड़ मारने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। कोच के इस व्यवहार के कारण लोग हैरान हैं और कई नाराज भी हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग गलत प्रतिक्रिया दे रहे हैं जबकि इस वीडियो के पीछे का सच कुछ और ही है। आईए बताते हैं कि क्यों मैच के शुरुआत में जर्मनी का कोच अपनी महिला खिलाड़ी को थप्पड़ मार रहा है।
दरअसल यह मामला जर्मनी की जूडो प्लेयर मार्टिना ट्रैडडोज के कोच से जुड़ा है। मार्टिना का मैच हंगरी की सोज्फी ओजबस के साथ होना था। उसके पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें मार्टिना के कराटे मैच में जाने से पहले उनके कोच उन्हें हिलाकर दो थप्पड़ मार रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर बिना सोचे समझे अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। जबकि मैच के बाद खुद मार्टिना के कोच ने इस बात को साफ किया। उन्होंने कहा कि यह हमारे देश का रिवाज है, जिसे मैच से पहले किया जाता है। इसमें कोच की कोई गलत मंशा नहीं है और न ही यह उनका कोचिंग का कोई तरीका है।