तेलंगाना के हैदराबाद में छात्रावास का खाना खाने से 40 बच्चे बीमार हो गए। बीमार हुए सभी बच्चे तेलंगाना के अल्पसंख्यक आवासीय स्कूल के छात्र हैं। बच्चों ने छात्रावास में खाना खाया था जिसके बाद से उनकी तबीयत खराब हो गई। सभी बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हालत स्थिर
अस्पताल के मुताबिक भर्ती किए गए बच्चों में से एक बच्चे को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। स्कूल की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि हॉस्टल में खाना खाने के बाद बच्चों की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी बच्चों की हालत अब स्थिर है।
उल्टी सरदर्द की थी शिकायत
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक बच्चों ने उल्टी, सरदर्द की शिकायत की थी। अस्पताल के आउट पेशेंट (ओपी) विंग में बच्चों का उपचार किया जा रहा है। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही बच्चे पूरी तरह ठीक हो जाएंगे।