प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा कई मायनों में खास रहा। यहां ना केवल उन्होंने अमेरिका के साथ रिश्तों की नई शुरुआत की बल्कि महत्वपूर्ण अनुबंध भी किए। इसी क्रम में भारत ने आर्टेमिस समझौते पर भी हस्ताक्षर किए।
बता दें कि, वॉशिंगटन में एक कार्यक्रम के दौरान, भारत आर्टेमिस समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 27वां देश बन गया। नासा ने बताया कि उनके प्रशासक बिल नेल्सन ने एजेंसी के लिए हस्ताक्षर समारोह में भाग लिया और संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने भारत की ओर से इसपर हस्ताक्षर किए गए।
इसके अलावा जीई एयरोस्पेस ने भी घोषणा की कि उसने भारतीय वायु सेना के लिए लड़ाकू जेट इंजन बनाने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। बता दें कि इस समझौते में भारत में GE एयरोस्पेस के F414 इंजन का संभावित संयुक्त उत्पादन शामिल है।