केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में कोविड-19 के 23 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में जितने मरीज हैं उससे तीन गुना लोग ठीक हो चुके हैं और मृत्यु दर घटकर 1.85 प्रतिशत पर आ गई है।
मंत्रालय ने बताया कि एक दिन में 57,469 मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक कुल 23,38,035 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। ठीक होने की दर भी 75.27 प्रतिशत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेखांकित किया है कि सघन जांच, निगरानी का दायरा बढ़ाने, संपर्क की तलाश में तेजी, प्रभावी उपचार व्यवस्था जैसी रणनीति की बदौलत यह मुमकिन हो पाया है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘घर पर पृथक-वास (होम आइसोलेशन) में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही और वे तेजी से ठीक हो रहे हैं।’’
देश में कोविड-19 मृत्युदर घटकर हुई 1.85%
वर्तमान में कुल 7,10,771 मरीज हैं, जो कि कुल संक्रमितों का महज 22.88 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘आईसीयू में भर्ती मरीजों का प्रभावी उपचार किया जा रहा है। इससे मृत्यु दर घटी है और अब यह 1.85 प्रतिशत पर आ गई है।’’
पिछले 24 घंटे में 836 मरीजों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ सक्रिय भागीदारी के जरिए एम्स, नई दिल्ली द्वारा ‘कोविड-19 मामलों के प्रबंधन पर राष्ट्रीय ई-आईसीयू’ की कवायद ने देश में ठीक होने की दर बेहतर करने और मृत्यु दर घटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
देश में संक्रमण के 61,408 नए मामले आने से सोमवार को कुल संक्रमितों की संख्या 31,06,348 हो गई। सुबह आठ बजे अपडेट किये गए आंकडों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 836 मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 57,542 हो गई।