Advertisement

दिल्ली के रुझानों में भाजपा को भारी बढ़त, उमर अब्दुल्ला का कांग्रेस-AAP पर तंज, 'और लड़ो आपस में'

राजधानी दिल्ली में आज मतगणना का दिन है। वोटों की गिनती जारी है। विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा को...
दिल्ली के रुझानों में भाजपा को भारी बढ़त, उमर अब्दुल्ला का कांग्रेस-AAP पर तंज, 'और लड़ो आपस में'

राजधानी दिल्ली में आज मतगणना का दिन है। वोटों की गिनती जारी है। विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा को भारी बढ़त दिख रही है। सभी 70 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। इस बीच जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस और आप पर तंज करते हुए कहा कि 'और लड़ो आपस में'।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'महाभारत' सीरियल का एक सीन शेयर करते हुए उमर अब्दुल्ला ने सिर्फ इतना लिखा,  'और लड़ो आपस में!' इसी के साथ उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की गिनती का ट्वीट रिट्वीट किया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उमर अब्दुल्ला का सीधा निशाना आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad