Advertisement

क्‍या पीआईबी में भी खुल गया फोटोशॉप विभाग?

चेन्‍न्‍ई में बाढ़ पी‍ड़‍ितों के हालात का जायजा लेने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी की प्रेस इन्फार्मेशन ब्यूरो से जारी एक तस्‍वीर पर विवाद खड़ा हो गया।
क्‍या पीआईबी में भी खुल गया फोटोशॉप विभाग?

तस्वीर की प्रामाणिकता पर सवाल उठने के बाद पीआईबी ने अपनी वेबसाइट से इसे हटा दिया है। इस फोटो में प्रधानमंत्री बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वे के दौरान एक हेलीकाॅप्टर में बैठे नजर आ रहे हैं लेकिन बाढ़ से घिरे मकान काफी साफ दिख रहे हैं। तस्‍वीर को देखने से ही लगता है कि इसमें फोटोशॉप के जरिये कुछ फर्जीवाडा जरूर किया गया है।

इस मामले में पीआईबी की काफी किरकिरी हुई है। सोशल मीडिया पर सरकार की ओर से जारी तस्‍वीर में छेड़छाड़ का मुद्दा खूब उछला। केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत काम करने वाले पीबीआई तस्‍वीर में इस प्रकार की छेड़छाड़ कैसी हुई, इस बारे में आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं बताया गया है। लेकिन इस प्रकरण के बाद पीआईबी के तौर-तरीकों पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। 

बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर वास्तविक तस्वीर साझा की जिसके बाद पीआईबी ने अपने वेबसाइट से पुरानी तस्वीर हटा ली है। गौरतलब है प्रधानमंत्री ने कल बाढ़ प्रभावित चेन्नई, उसके उपनगरों और कांचीपुरम तथा तिरूवल्लूर जिलों का हवाई दौरा किया था।  

 


 


 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad