Advertisement

नेटवर्किंग साइट्स पर 'आप' की चर्चा

कई दिनों से सोशल नटवर्किंग साइट्स पर आम आदमी पार्टी चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में एक अखबार ने दावा किया कि अमेठी में चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास महिला वालंटियर के साथ हमबिस्तर होते थे। उस वक्त इससे संबंधित जानकारी अरविंद केजरीवाल को ईमेल भी की गई थी। तमाम तरह के विवाद सोशल मीडिया की नजर से -
नेटवर्किंग साइट्स पर 'आप' की चर्चा

अनुराग आर्य- मानता हूं कि केजरीवाल ने जीतने के मंत्र में प्रैक्टिकल एप्रोच में कुछ चीजों को इग्नोर करने को शामिल किया है, ये भी सच है कि उनमें वह शुद्ध वादिता नहीं मिलेगी जिसे हम ढूंढ रहे हैं पर किन्हीं शुद्ध आचरणों की मांग के अतिरिक्त आग्रहों की ऐसी हड़बड़ी योगेंद्र और प्रशांत को क्यों है, इसका भी कारण समझ नहीं आ रहा। कुल मिलाकर नफा नुकसान में नुकसान आम नागरिक का हुआ।   

चंचल भू - तानाशाही की सोच में 'पहले अपनों को खत्म करो ' स्थाई भाव होता है . वह एक एक को चुन कर मारता चलता है और उस शव को चमकते हुए लुभावने नारे  से ढकता जाता है

मोहम्मद अनस- विश्वास कुमार शर्मा जी की पत्नी ने उन्हें अमेठी में रंगे हाथ पकड़ा था। यही पार्टी का लोकतंत्र है मिया

कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है कि -

कुमार विश्वास- यदि आप पर षड़यंत्र,फर्जी स्टिंग,बेबुनियाद आरोप के हमले हो रहे हैं तो तय है कि आपने उन ताकतों को अस्थिर तो कर दिया है

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad