दरअसल, ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ का नारा देने वाली मोदी सरकार के मंत्री राधामोहन सिंह की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें वह सरेराह रोड पर यूरिन करते दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के वायरल होते ही इंटरनेट यूजर्स जमकर उनका मजाक बना रहे हैं। साथ ही, मंत्री जी की इस तस्वीर को ट्विटर और फेसबुक पर शेयर और रीट्वीट भी किया जा रहा है। राधा मोहन सिंह की वायरल होती इस तस्वीर में मंत्री जी के सिक्योरिटी गार्ड्स भी दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, अभी तक पता नहीं लग पाया है कि वायरल हो रही तस्वीरें किस जगह की हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने साल 2015 में जोर-शोर से स्वच्छ भारत का कैंपेन चलाया था, जिसके तहत गांव-गली-मोहल्ले की साफ-सफाई करने का अभियान शुरू किया गया। इसी बीच जब केंद्रीय मंत्री के खुले में यूरिन करने की तस्वीरें ट्विटर और फेसबुक पर शेयर की गईं तो लोग उनका मजाक उड़ाने में लगे।
मंत्री जी की इस तरह की हरकत वाली तस्वीर पर एक फेसबुक यूजर ने लिखा है कि केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह 'स्वच्छ भारत अभियान' का परिपालन करते हुए। वहीं, एक रामकृष्णा मिश्रा फेसबुक पर लिखते हैं कि स्वच्छ भारत अभियान को सफल करने में लगे केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह। साथ ही, एक यूजर वाधवा पुनीत ने लिखा कि स्वच्छ भारत का सबसे उम्दा प्रमोशन।
Respecting PM's #SwachhBharat,BJP's Agriculture Min Radha Mohan Singh urinated in open while his security guards stand nearby @vaidehisachin pic.twitter.com/p5nJplGCkf
— Er. Hanuman Yadav (@yadavhanuman89) 29 June 2017
We have heard that Modi has finished 'Laal Batti' culture. What is this Mitron?? @RadhamohanBJP
गौरतलब है कि भाजपा की सांसद मीनाक्षी लेखी की सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह 'स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत' लिखती दिखाई दे रही हैं, लेकिन इस तस्वीर में सांसद ‘स्वच्छ’ को ‘सवच्छ’ लिखती दिखाई दीं। इस तस्वीर में मिनाक्षी लेखी के साथ खड़े केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स ने भाजपा सांसद का मजाक उड़ाना शुरु कर दिया।
Sawach bharat k brand ambassador @RadhamohanBJP iss kriya se water level bhi increase hota hai pic.twitter.com/4874lf6F7n
— Jai Ho (@RahilBeg) 29 June 2017
This is BJP's commitment to #SwachhBharat
— INC India (@INCIndia) 29 June 2017
Agriculture Minister, @RadhamohanBJP https://t.co/DdVLwLwNZ6
कड़ी सुरक्षा के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री सुखाड प्रभावित क्षेत्र मे सिंचाई योजना की शुरुआत करते हुए। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को भी गति दी pic.twitter.com/BLbkpO8BPz
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) 28 June 2017