Advertisement

गजेंद्र की खुदकुशी पर सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

देश की संसद से महज चंद किलोमीटर दूर जंतर-मंतर पर राजस्थान के किसान गजेंद्र सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तंगहाली और गरीबी से तंग गजेंद्र की मौत का तमाशा देखते रहे सभी। हजारों की तादाद में वहां लोग और पुलिसक्रमी मौजूद थे। सभी ने गजेंद्र को पेड़ पर चढ़ते हुए देखा और आत्महत्या की तैयारी करते हुए भी। देखते ही देखते गजेंद्र फंदे से झूल गया और चंद सेकेंड में उसके प्राण पखेरू उड़ गए। उस वक्त आप के तमाम बड़े नेता मंच पर मौजूद थे लेकिन भाषणबाजी का सिलसिला जारी रहा। सोशल मीडिया पर इस शर्मनाक घटना को लेकर जहां नेता, किसानों की बरबाद फसलों और मौतों पर अपनी रोटियां सेंक रहे हैं वहीं आम इंसान गजेंद्र की आत्महत्या से बेहद गुस्से में है।
गजेंद्र की खुदकुशी पर सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

क्या कहा नेताओं ने-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – गजेंद्र की मौत ने सारे देश को दुखी कर दिया है। हम अंदर से टूट गए हैं और और निराश हैं। उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं

 

जनरल वीके सिंह – दिल्ली में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण आत्महत्या से मैं अचंभित और दुखी हूं। उम्मीद करता हूं कि आइंदा आम आदमी पार्टी भूमि अधिग्रहण बिल का राजनीतिकरण नहीं करेगी।    

 

सोमनाथ भारती- परेशान और हैरान कर देने वाली घटना है। इस प्रकार एक युवा व्यक्ति का फंदे से झूलकर आत्महत्या करना। इसके पीछे षड़यंत्र है।  

 

शशि थुरूर- अभी-अभी किसान गजेंद्र सिंह द्वारा सार्वजनिक आत्महत्या के बारे में सुना। शब्दों में ब्यान न किए जा सकने वाले इस हादसे पर बहुत निराशा और पीड़ा महसूस हो रही है।

 

अशोक तंवर- मुझे गजेंद्र के परिवार से गहरी संवेदना है। किसान को नाउम्मीद नहीं होना चाहिए।

 

अभिनेता रिशी कपूर- शर्मनाक। जानता हूं कि रैलियां हजारों लोगों को आकर्षित करती हैं। कोई पेड़ पर बैठा था लेकिन तुम माइक पकड़े रहे और लोग तालियां बजाते रहे, जबकि वो आत्महत्या की धमकी दे रहा था ? दुख की बात है।    

 

 क्या कहा आम आदमी ने

 

एग्जोमिया जियोरी- यह समय है कि प्रशांत भूषण गजेंद्र सिंह का मामला अपने हाथ में लें और आम आदमी पार्टी के नेताओं को अदालत में घसीटें।  

 

जल स्वराज- गजेंद्र आत्महत्या से पहले वसुंधरा राजे और नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगा रहा था। मोदी जी आपको शर्म आनी चाहिए कि आपकी वजह से एक और किसान ने आत्महत्या कर ली।  

 

अशोक पंडित- गजेंद्र की मौत के लिए अरविंद केजरीवाल ही जिम्मेदार हैं।   

 

 अभिषेक मिश्रा- किसान मरे तो मरे अपने को धरनेबाजी करने का  

 

विकास शर्मा- भारत में पीपली लाइव

 

अमित चौधरी – गजेंद्र आत्महत्या कर रहा था, नेता, मीडिया और पुलिस क्या कर रही थी ?

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad