पंजाब के बठिंडा में लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सड़क पर टीवी रख ली और उसे बल्ले से तोड़ दी। लोगों का कहना है कि आतंकी हमारे सैनिकों के सिर कलम कर रहे हैं और हम पाकिस्तान से मैच खेल रहे है। गुस्साए लोगों ने कहा, “पाकिस्तान को मैच में नहीं बार्डर पर सबक सिखाओ।”
तो वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस मैच का कड़ा विरोध करते दिख रहे हैं।
देवेन्द्र त्रिपाठी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक तस्वीर साझा किया है जिसमें लिखा है कि अगर पाक से खेलना है तो खिलाड़ियों के हाथों में गन दे दो।
मैं भारत-पाकिस्तान के मैच का विरोध करता हूं#पाकिस्तान_मुर्दाबाद...@BCCI @imVkohli @narendramodi #DeshhitSeKhel pic.twitter.com/zAa4uavEkQ
— देवेन्द्र त्रिपाठी (@devendra121287) 4 June 2017
ललित अग्रवाल ने इसे सबसे बड़ा देश द्रोह बताते हुए ट्वीट किया, शहीदों के सम्मान मे हम भारत पाकिस्तान के क्रिकेट मैच का बहिष्कार करते है। इ
#SabseBadaDrohशहीदों के सम्मान मे हम भारत पाकिस्तान के क्रिकेट मैच का बहिष्कार करते है....
— lalit agarwal (@lalitagarwal00) 4 June 2017
जय हिंद जय हिंद की सेना
प्रेम पालीवाल ने ट्वीट कर सवाल उठाया, “शहीदों का सम्मान जरूरी या क्रिकेट का मनोरंजन ? सरहद पर पाकिस्तान से युद्ध, मैदान पर दोस्ती क्यों?”
#SabseBadaDrohशहीदों का सम्मान जरूरी या क्रिकेट का मनोरंजन ?
— PREM PALIWAL (@prem_raj143) 4 June 2017
सरहद पर पाकिस्तान से युद्ध, मैदान पर दोस्ती क्यों ?@narendramodi @BCCI@ZeeNews pic.twitter.com/IbSONXaPdO
मैच के समर्थन में भी आए लोग
देवेश तिवारी अमोरा ने तंज कसते हुए फेसबुक पर पोस्ट किया कि जो पीएम के अचानक नवाज शरीफ के घर उतरने को कूटनीति बता रहे थे, आज वे भारत पाक मैच का विरोध कर रहे हैं।
रितेश गुप्ता लिखते हैं, "यदि भारत पाकिस्तान से द्विपक्षीय मैच खेलता तो बेशक आपका विरोध करना जायज था। पर यहा विरोध करना गलत, क्योंकि ये अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म है।"
यदि भारत पाकिस्तान से द्विपक्षीय मैच खेलता तो बेशक आपका विरोध करना जायज था। पर यहा विरोध करना गलत, क्योंकि ये अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म है।
— Ritesh Gupta (@ErRiteshGupta) 4 June 2017
बहरहाल यही कहा जा सकता है कि मैच के बहाने भारत पाक रिश्तों की गर्माहट से सोशल मीडिया फिर से उबलने लगा है।