अमेरिका के कई इलाकों में ‘हार्वे’ तूफान ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है। तूफान से तबाह टेक्सास प्रांत में लगभग एक करोड़, 30 लाख लोग विनाशकारी बाढ़ और बारिश के कारण पेरशानियां झेल रहे हैं।
इस आपदा के बीच सोशल मीडिया पर बाढ़ में डूबे लोगों की दर्दनाक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसे हजारों लोगों ने शेयर किया और उस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। ऐसे तो किसी भी इलाके में बाढ़, तूफान या अन्य आपदाओं के दौरान ऐसी ह्रदय विदारक तस्वीरें सामने आती ही हैं, लेकिन यह तस्वीर कुछ अलग है।
क्या है इस तस्वीर में?
इस तस्वीर में कई बुजुर्ग महिलाएं नजर आ रही हैं, जो कमर तक पानी में डूबी हुई हैं। दरअसल, यह फोटो टेक्सास के गैल्वेस्टोन काउंटी में स्थित ला विटा बेला नर्सिंग होम की है। इस नर्सिंग होम में ये बुजुर्ग मरीज लबालब पानी के बीच फंसी हुई हैं।
इसे टिमोथी मैकिंटॉश नाम के एक व्यक्ति ने पोस्ट किया। उन्होंने जानकारी दी कि डिकिंसन टेक्सास में ला विटा बेला नर्सिंग होम में पानी भर गया है।
La vita Bella nursing home in Dickinson Texas is almost underwater with nursing home patients pic.twitter.com/oCNkrgoRZY
— Timothy J. McIntosh (@DividendsMGR) 27 August 2017
जिसे देखते ही देखते 4000 से अधिक लोगों ने रिट्वीट किया। सोशल मीडिया पर लोगों ने नर्सिंग होम पर फंसी बुजुर्ग महिलाओं को बचाने की अपील की।
Bella Nursing Home in Dickinson, TX send help #Harvey pic.twitter.com/HBxJCiO65i
— April in TX (@BGHeaven) 27 August 2017
इस खबर के वायरल होने के बाद रेस्क्यू अभियान चलाकर वहां से 18 लोगों को बचा लिया गया। इसके बाद इस फोटो को शेयर करने वाले टिमोथी ने सोशल मीडिया पर लोगों को धन्यवाद दिया।
Thanks to all the true believers that re-tweeted and got the news organizations involved. It pushed La Vita Bella to #1 on the priority list
— Timothy J. McIntosh (@DividendsMGR) 27 August 2017
कई लोगों ने बताया फेक
जब टिमोथी ने ट्विटर पर यह फोटो शेयर किया तब कई लोग इसे फेक फोटो मानकर इस पर संदेह जता रहे थे।
I would suspect this is a fake photo
— Shelley Powers (@shelleypowers) 27 August 2017
हालांकि टिमोथी ये बार-बार लोगों को समझा रहे थे कि यह फेक नहीं है असली फोटो है, और उन्हें सहायता की जरूरत है।
This is absolutely not a fake photo. They need help and we are family.
— Timothy J. McIntosh (@DividendsMGR) 27 August 2017
आखिरकार इस ट्वीट की वजह से पानी में फंसे 18 लोगों को बचा लिया गया। यही घटना इस तस्वीर को खास बनाती है ।
13 साल बाद भयंकर तूफान
सोमवार को हार्वे तूफान जब टेक्सास पहुंचा तो वह विनाश का मंजर पीछे छोड़ गया। इस तूफान के अमेरिका की खाड़ी तट पर पहुंचने के बाद इलाके में भारी बारिश और तबाही हुई। बताया जा रहा है कि अमेरिका में 13 साल बाद ऐसा भयंकर तूफान आया है।